Read in App


• Thu, 4 Mar 2021 7:36 pm IST


मुकेश अंबानी ने छोटे भाई अनिल को दी 3515 करोड़ के मामले में राहत


नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने कतर के कमर्शियल की उस याचिका को स्वीकार किया है जिसमें कहा गया है कि अपने फाइनेंशियल क्रेडिटर्स को जल्द से जल्द भुगतान करेंगे. रिलायंस इन्फ्राटेल को बैंकों के करीब 3515 करोड़ रुपए का भुगतान भी करना है.


अनिल अंबानी को बड़े भाई मुकेश अंबानी का सहारा मिला है और NCLT ने रिलायंस इन्फ्राटेल के लिए रिजॉल्यूशन प्लान लाया था जिसके तहत मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी जियो प्लैटफॉर्म्स ने रिलायंस इन्फ्रा के असेट को 4400 करोड़ में खरीदा लिया था. दिसंबर 2020 में हुई इस डील के तहत जियो को रिलायंस इन्फ्रा का टेलिकॉम टॉवर और फाइबर असेट्स मिले हैं.