Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Jun 2022 5:42 pm IST


लंबे इंतजार के बाद मौका, फिर सस्ता सोना बेचेगी सरकार


गिरते शेयर बाजार ने अगर आपको परेशान कर रखा है, तो अब आपके लिए सोने में इन्वेस्ट करने का बढ़िया मौका है. लंबे समय के बाद सरकार गोल्ड बॉन्ड (Invest in Gold Bond) रिलीज करने जा रही है. ये वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सॉवरेन गोल्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme)की पहली सीरीज होगी. जानिए इस बार किस रेट पर मिल रहा है सोना...

20 से 24 जून तक मिलेगा मौका
अगर आप गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके पास 20 जून से 24 जून का वक्त होगा. इस बार गोल्ड बांड के लिए इश्यू प्राइस 5091 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. वहीं अगर आप डिजिटल मोड या ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं, तो आपको हर ग्राम के लिए 50 रुपये की छूट मिलेगी. यानी तब आपको गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5041 रुपये पड़ेगा.

क्या है Sovereign Gold Bond स्कीम
निवेश के लिए सोने की खपत और देश में इसके आयात को कम करने के लिए RBI ने नवंबर 2015 में Sovereign Gold Bond Scheme शुरू की थी. RBI भारत सरकार की ओर से हर वित्त वर्ष में इसकी कई सीरीज जारी करती है. हर सीरीज के लिए उस समय के सोने के दाम के अनुरूप गोल्ड बॉन्ड का दाम तय किया जाता है.