Read in App


• Wed, 11 Oct 2023 3:34 pm IST

बिज़नेस

ग्लोबल एनर्जी मॉनिटर का दावा, वैश्विक कोयला उद्योग में 2035 तक 10 लाख छंटनी की आशंका



दुनियाभर के उद्योग में 2050 तक करीब 10 लाख और 2035 तक चार लाख से अधिक खनन से जुड़ी नौकरियां खत्म होने की आशंका है। इसका मतलब है कि हर दिन करीब 100 श्रमिकों की नौकरी जा सकती है। चीन व भारत के इससे सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका है।ग्लोबल एनर्जी मॉनिटर की रिपोर्ट के मुताबिक, नौकरियां जाने की प्रमुख वजह सस्ती पवन व ऊर्जा उत्पादन की ओर बाजार का बदलाव और कोयले के बाद अर्थव्यवस्था में परिवर्तन के प्रबंधन के लिए योजना की कमी होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के शांक्सी प्रांत में 2050 तक वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक 2,41,900 नौकरियां जा सकती हैं। वहीं, कोल इंडिया में सदी के मध्य तक 73,800 नौकरियां खत्म हो सकती हैं।