Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Sep 2022 11:07 am IST

बिज़नेस

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता, घरेलू पर कोई राहत नहीं, जानिए क्या हैं नए दाम


देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़ी कमी की गई है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई कमी नहीं हुई है। इससे होम किचन पर इसका कोई खास नहीं होगा। एक सितंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये कम में  मिलेगा। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा। 

देश की गैस कंपनियां हर माह की पहली  तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। एक अगस्त को भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 36 रुपये की कमी की गई थी। कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने पीने की दुकानों आदि में होता है। इससे उन्हें दाम में कमी से बड़ी राहत मिलेगी। यह लगातार चौथा महीना है जब कमर्शियल गैस के दाम घटे हैं। जबकि एक अप्रैल को इस सिलेंडर के दाम 249.50 रुपये बढ़ाए गए थे।वहीं, देश में घरेलू सिलेंडरों की कीमत में जुलाई के बाद से कमी नहीं की गई है। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 1053 रुपये में, कोलकाता में 1079 रुपये में, मुंबई में 1052 रुपये में तो चेन्नई में 1068 रुपये में मिल रहा है।