कारोबार के लिहाज से इस साल का धनतेरस खास रहने वाला है। दो साल तक कोरोना के साये में रहने के बाद इस बार लोग खुलकर त्योहार मना रहे हैं। इसका असर धनतेरस और दिवाली की खरीदारी पर भी दिख रहा है। धनतेरस के लिए जहां यात्री वाहनों की रिकॉर्ड बुकिंग हुई है, दूसरी ओर खुदरा कारोबार भी 1.50 लाख करोड़ के पार पहुंच सकता है।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि वाहन उद्योग के लिए यह धनतेरस शानदार रहने वाला है। इस धनतेरस के लिए यात्री वाहनों की रिकॉर्ड बुकिंग हो चुकी है। महिंद्रा की स्किर्पियो एन और हाल ही में लॉन्च मारुति की ग्रांड विटारा की एक लाख से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। खास बात है कि चालू वित्त वर्ष के साथ मौजूदा त्योहारी सीजन में यात्री वाहनों की बुकिंग इस दशक के उच्च स्तर पर पहुंच सकती है।