Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Jul 2023 7:28 pm IST

बिज़नेस

शेयर बाजार फिर रिकॉर्ड हाई पर; सेंसेक्स 474 अंक चढ़ा, निफ्टी 20000 के करीब पहुंचा


वीकली एक्सपायरी के दिन भी भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त जारी रही। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी गुरुवार को इंट्रा डे में नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। गुरुवार को सेंसेक्स 474.46 (0.71%) अंकों की बढ़त के साथ 67,571.90 के लेवल पर बंद हुआ वहीं दूसरी ओर निफ्टी 146.00 (0.74%) अंक चढ़कर 19,979.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन निफ्टी पहली बार 20,000 काफी करीब तक पहुंचा। निफ्टी इंडेक्ट इंट्राडे में 19,991 के लेवल तक पहुंचने में सफल रहा।


सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर दो-दो प्रतिशत से ज्यादा उछले। मारुति, एयरटेल, एसबीआई, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए। दूसरी ओर, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ डीमर्जर के बाद कीमतों में 1.2 प्रतिशत की तेजी आई। रिलायंस के शेयर गुरुवार को 1.19% की तेजी के साथ 2619.80 रुपये के भाव पर कारोबार करते हुए बंद हुए। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर बाजार के अनुमानों 160-190 रुपये प्रति शेयर की तुलना कहीं ज्यादा 261.85 रुपये के भाव पर कारोबार करते दिखे।