Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Jul 2022 11:28 am IST

बिज़नेस

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची विमान ईंधन की कीमतों में 2.2 फीसदी की कटौती


रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में शनिवार को 2.2 फीसदी की कटौती की गई। यह कमी अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में आई कमी के चलते की गई है।



सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार, एटीएफ के दामों में 3,084.94 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.2 प्रतिशत की कटौतीकी गई है। अब इसकी कीमत 1,38,147.93 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 


 एटीएफ की कीमतों में इस साल दूसरी बार कटौती की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी के बीच जून में एटीएफ की कीमतों में 16 फीसदी की वृद्धि की गई थी। इससे देशभर में एटीएफ के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे।

पिछले महीने इसके दाम 1,41,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर (141.23 रुपये प्रति लीटर) के चरम पर पहुंच गए थे। एटीएफ के दाम पिछले पखवाड़े अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के आधार पर हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधित किए जाते हैं।

इससे पहले एक जुलाई को कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। विमान संचालन में एटीएफ पर होने वाले खर्च की हिस्सेदारी 40 फीसदी होती है। इसका असर एयर टिकट के दामों पर पड़ता है।