Read in App


• Fri, 1 Jan 2021 5:53 pm IST


न्यू इयर के पहले दिन 10 साल का रिकॉर्ड टूटा


नए साल के पहले दिन खत्म हुए कारोबारी हफ्ते में शेयर मार्केट ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आज बाजार में लगातार 9वें हफ्ते भी बढ़त रही। निफ्टी भी पहली बार 14 हजार पॉइंट के ऊपर बंद हुआ।1 जनवरी, 2021 को सेंसेक्स 117.65 पॉइंट ऊपर चढ़कर 47,868.98 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स 47,980.36 तक पहुंचा। SBI, TCS, HDFC, HCL टेक और रिलायंस के शेयर्स में बढ़त रही। एक्सपर्ट्स ने उम्मीद जताई है कि अगले हफ्ते सेंसेक्स 48 हजार का रिकॉर्ड लेवल छू सकता है।