घरेलू शेयर बाजार में एमपीसी के फैसले की घोषणा के बाद कमोरजी दिखी। वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 307.63 (0.47%) अंक टूटकर 65,688.18 अंकों पर जबकि निफ्टी 89.45 (0.46%) अंक फिसलकर 19,543.10 पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान बैंक और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी। निफ्टी में एशियन पेंट्स का शेयर 3% की गिरावट के साथ बंद हुआ और इंडेक्स का टॉप लूजर रहा। दूसरी ओर ZEEL के शेयरों में 16% की तेजी दर्ज की गई।