देश में 5 साल बाद टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी सोमवार को शुरू हो गई और केन्द्रीय टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि सोमवार शाम 6 बजे तक स्पेक्ट्रम के लिए 77,146 करोड़ रुपये की बोली मिली है. सरकार को इसके लिए 45,000 करोड़ रुपये की बोली मिलने का अनुमान था.
टेलीकॉम स्पेक्ट्रम नीलामी मंगलवार को भी जारी रहने वाली है. बिडिंग 800, 900, 1800, 2100 और 2300 मेगाहर्ट्ज में स्पेक्ट्रम के लिए की जा रही है. कुल 3.92 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,251.25 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को नीलामी के लिए भी रखा गया है.