टेस्ला के वित्त प्रमुख जैचरी किर्कहॉर्न ने चार साल तक इस पद पर रहने के बाद पद छोड़ दिया है और उनकी जगह अकाउंटिंग हेड वैभव तनेजा को नियुक्त किया गया है। एलन मस्क की अगुवाई वाली कंपनी ने किर्कहॉर्न के इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया है। किर्कहॉर्न एक सुचारू बदलाव की प्रक्रिया के लिए वर्ष के अंत तक टेस्ला के साथ बने रहेंगे। उनके कार्यकाल के दौरान, टेस्ला ने मास-मार्केट मॉडल 3 कॉम्पैक्ट सेडान लॉन्च करने के बाद अपना पहला तिमाही लाभ दर्ज किया और 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के बाजार मूल्यांकन को हासिल किया।
टेस्ला के वित्त प्रमुख जैचरी किर्कहॉर्न ने चार साल तक इस पद पर रहने के बाद पद छोड़ दिया है और उनकी जगह अकाउंटिंग हेड वैभव तनेजा को नियुक्त किया गया है। एलन मस्क की अगुवाई वाली कंपनी ने किर्कहॉर्न के इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया है। किर्कहॉर्न एक सुचारू बदलाव की प्रक्रिया के लिए वर्ष के अंत तक टेस्ला के साथ बने रहेंगे। उनके कार्यकाल के दौरान, टेस्ला ने मास-मार्केट मॉडल 3 कॉम्पैक्ट सेडान लॉन्च करने के बाद अपना पहला तिमाही लाभ दर्ज किया और 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के बाजार मूल्यांकन को हासिल किया।