Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 Aug 2021 6:55 pm IST

बिज़नेस

भारत का फिर बजेगा दुनिया में डंका, इन दो एजेंसियों ने रेटिंग +ve की


Covid Mahamari से जूझ रही Indian Economy के लिए खुशखबर है। रेटिंग एजेंसी इकरा के साथ Crisil ने अर्थव्‍यवस्‍था की तरक्‍की पर तसल्‍ली जताई है। दोनों ही एजेंसियों का कहना है कि भारतीय इकोनॉमी रिकवरी कर रही है। उनका Credit Quality outlook अब सकारात्‍मक यानि Positive है। Crisil ने कहा कि Credit ratio बीते चार माह में 2.5 गुना हो चुका है, जो Fy 21 की दूसरी तिमाही में 1.33 गुना पर आ गया था। Icra ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 20 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है लेकिन यह कोविड-19 से पहले के स्तर की तुलना में काफी कम रहेगी।

इकरा ने कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में जीडीपी 24 प्रतिशत तक सिकुड़ गई थी, जिससे तुलना के कारण कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव आलोच्य तिमाही में कम दिख रहा है। एजेंसी ने कहा कि सरकार की तरफ से मजबूत पूंजीगत व्यय, व्यापारिक निर्यात और कृषि क्षेत्र में मांग से आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा मिला है। इसी के कारण 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही में जीडीपी के 20 प्रतिशत और सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) में 17 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।