Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Dec 2021 4:13 pm IST


Priyanka Gupta Makeover - Unisex Salon & Academy मेकअप के साथ प्रतिभाओं को निखारता एक सलोन


राजधानी देहरादून के मध्य में बल्लीवाला चौक पर स्थित Priyanka Gupta Makeover Unisex Salon and Academy एक ऐसा संस्थान है जोकि न केवल अद्वित्य मेकअप और हेयर स्टाइल की सुविधा प्रदान करता है बल्कि साथ ही साथ उच्च श्रेणी का प्रशिक्षण भी प्रदान करता है ।
इस सलोन की संचालिका प्रियंका गुप्ता स्वयं एक प्रतिभाशाली एवम प्रशिक्षित महिला हैं जिन्होंने VLCC जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से मेकअप & ब्यूटी कोर्स की शुरुआती शिक्षा ग्रहण की थी । इसके बाद उन्होंने Abhishek Malik Academy, Delhi से Hair Craft का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया । Atul Chauhan Academy और Yashika Academy, Delhi से मेकअप का master class प्रशिक्षण लिया । कोरोना काल में भी कुछ नया करने का जुनून और लगन होने के कारण उन्होंने Twinkle Rajani Academy से ऑनलाइन Master makeup का एडवांस कोर्स किया ।

मेकअप के अलावा हेयर स्टाइलिंग में प्रियंका को विशेष महारत हासिल है और वे अपने संस्थान में प्रशिक्षण के लिए आनेवाले प्रशिक्षुओं को भी इन दोनों विधाओं में प्रवीण बनाने को प्रयासरत हैं । उनका ध्येय और उद्देश्य अपने संस्थान में मेकअप और खासकर केशसज्जा का ऐसा उच्च एवम विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करना है जिसे सीखने के लिए बच्चे अमूमन बड़े महानगरों का रुख करते हैं और भारी भरकम राशि अदा करते हैं, वही सुविधा और प्रशिक्षण प्रियंका बहुत ही वाजिब फीस लेकर देहरादून शहर में प्रदान कर रही हैं जोकि उन्हें खुद नहीं मिल पाया । इसी मकसद के साथ इस सलोन और एकेडमी की स्थापना की गई है 
बात ब्राइडल मेकअप की हो या अन्य किसी उत्सव की Priyanka Gupta का यह सलोन आपको सप्ताह के सातों दिन सुबह १० बजे से रात्रि 8 बजे तक विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान कर रहा है । इस सलोन में मेकअप आदि के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हैं जैसे - forever 52, huda beauty, nars, tarte आदि । इस सलोन की एक अन्य विशेषता हेयर एक्सटेंशन है,  जोकि बल्लीवाला चौक क्षेत्र में अन्य किसी सलोन में उपलब्ध नहीं है । इंस्टाग्राम पर भी इनके स्टाइल और हुनर को देखा जा सकता है, जिसे कि काफ़ी पसंद किया जा रहा है ।