Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 May 2023 11:23 am IST

बिज़नेस

मेटा में तीसरी बार छंटनी! 10 हजार कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी; डिज्नी भी कतार में



फेसबुक के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने बुधवार को अपने सभी प्लेटफॉर्म- व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर 10,000 नौकरियों में कटौती की योजना के तहत छंटनी का एक नया दौर शुरू कर दिया है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2022 में लगभग 11,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। कंपनी अब तीसरी बार छंटनी की प्रक्रिया शुरू कर रही है। इस बार करीब 10 हजार लोगों को निकाला जाएगा। बता दें कि मेटा के साथ डिज्नी कंपनी भी बड़ी मात्रा में छंटनी की तैयारी कर रहा है।