देहरादून में अनंत म्यूजिक एंड डांस अकादमी कला सीखने का एक सुनहरा अवसर लेके आया है । यहाँ हर तरह की कला से जुड़ी गतिविधियां आप सीख सकते हैं, जैसे डांस , कीबोर्ड या गिटार सीखना, गीत-संगीत सीखना आदि। यहाँ पर योग क्लासेज भी ली जाती हैं। आप शुरुआत में २ दिन की फ्री डेमो क्लासेज भी ले सकते हैं।