Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Apr 2022 6:21 pm IST


PM Kisan योजना का लाभ लेने वाले किसान ध्यान दें


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए ईकेवाईसी कराना जरूरी है। लेकिन, फिलहाल ओटीपी के जरिए आधार बेस्ड ईकेवाईसी पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। ऐसे में जो लाभार्थी अभी ओटीपी के जरिए आधार बेस्ड ईकेवाईसी करने की योजना बना रहे थे, वह अपनी योजना के अनुसार ऐसा नहीं कर पाएंगे। हालांकि, लाभार्थियों के पास बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए सीएससी केंद्र जाने का विकल्प अभी भी है।

OTP प्रमाणीकरण से आधार आधारित ईकेवाईसी पर अस्थायी रोक

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, "PMKISAN पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। कृपया, बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें।" यहां लिखा गया, "ओटीपी प्रमाणीकरण के माध्यम से आधार आधारित ईकेवाईसी को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।"