Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Sep 2023 11:09 am IST

बिज़नेस

फिर मंडरा रहा शटडाउन का खतरा, सांसदों में नहीं बनी सहमति तो बंद हो जाएगी कर्मियों की सैलरी


संयुक्त राज्य अमेरिका संभावित सरकारी शटडाउन से दो सप्ताह से भी कम दूर है, इसकी आशंका इसलिए बढ़ गई है क्योंकि सांसद अल्पकालिक खर्च बिल पर सहमति नहीं बना पा रहे हैं। वाशिंगटन में वर्तमान में कई बजट विधेयकों पर चर्चा चल रही है, लेकिन डेमोक्रेट-बहुमत सीनेट और रिपब्लिकन-नियंत्रित प्रतिनिधि सभा किसी के पास दोनों को मंजूरी देने के लिए पर्याप्त वोट नहीं हैं।उसांसदों के पास किसी समझौते पर पहुंचने के लिए 30 सितंबर की मध्यरात्रि तक का समय है, अगर ऐसा नहीं होता है तो सरकारी सेवाओं के लिए धन समाप्त हो जाएगा। सरकारी शटडाउन की आशंका ने सैकड़ों हजारों कामगारों के वित्तीय भविष्य को खतरे में डाल दिया है, जिन्हें पार्क, संग्रहालय और अन्य संघीय संपत्तियों के बंद होने के कारण बिना वेतन के रहना पड़ा सकता है। हालांकि नीति निर्माता आम तौर पर इस स्थिति से बचने की उम्मीद जता रहे हैं, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ गठबंधन करने वाले कुछ समर्थकों ने अब तक टेबल पर हर बिल का विरोध किया है। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "वित्त वर्ष खत्म होने में दो सप्ताह से भी कम समय बचा है और ऐसे में सदन के अतिवादी रिपब्लिकन लोगों के जीवन के साथ पक्षपातपूर्ण खेल खेल रहे हैं।"