हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत भारी बिकवाली के साथ हुई। पूरे हफ्ते भर की रिकॉर्ड तेजी के बाद आखिरी कारोबारी दिन बाजार जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 638.52 (0.94%) अंकों की गिरावट के साथ 66,933.38 अंकों के लेवल पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर निफ्टी में बड़ी गिरावट दिखरी और यह 143.40 (0.72%) अंक टूटकर 19850 के लेवल से नीचे लुढ़क गया। शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे कमजोर होकर 82.04 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।