Read in App


• Mon, 19 Jul 2021 5:38 pm IST


पर्सनल लोन चाहिए तो सिबिल स्कोर साथ रखें इन बातों का ध्यान


पैसों की जरूरत पड़ने पर कई लोग पर्सनल लोन का रुख करते हैं। इसके जरिए अचानक जरूरत पड़ने पर आप पैसों का इंतजाम कर सकते हैं। इसमें आपको किसी संपत्ति को भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने सिबिल स्कोर और कितना लोन लेना है जैसे कई पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए। 


पैसों की जरूरत पड़ने पर कई लोग पर्सनल लोन का रुख करते हैं। इसके जरिए अचानक जरूरत पड़ने पर आप पैसों का इंतजाम कर सकते हैं। इसमें आपको किसी संपत्ति को भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने सिबिल स्कोर और कितना लोन लेना है जैसे कई पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए। हम आपको ऐसी 6 बातों के बारे में बता रहे हैं जिनका ध्यान पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको रखना चाहिए।


जरूरत से अधिक उधार न लें
अपनी जरूरत का सही हिसाब लगातार उतना ही लोन लें जितने की आपको जरूरत है। कई बार देखा जाता है कि आपको जितने पैसों की जरूरत है आप उससे ज्यादा लोन अमाउंट के पात्र होते हैं। ऐसे में कई लोग जरूरत से ज्यादा लोन ले लेते हैं। ज्यादा उधार लेने का असर आपके फाइनेंशियल गोल्स पर पड़ता है। इसके अलावा अगर आप समय पर लोन नहीं चुका पाते हैं तो आपको फाइन भी भरना पड़ता है। इतना ही नहीं इससे आपका सिबिल स्कोर भी खराब होता है। जिससे आपको भविष्य में लोन लेने में परेशानी हो सकती है।

ब्याज दरों के बारे में पता करें
किसी भी जगह पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको इसकी ब्याज दरों के बारे में पता करना चाहिए। सभी बैंको और NBFCs की ब्याज दरों पर ध्यान दें और जहां कम ब्याज पर लोन मिल रहा हो, वहीं अप्लाई करें। इसके अलावा जिस बैंक में आपका अकाउंट है वहां प्री-अप्रूव्ड लोन के बारे में भी पता कर सकते हैं। कई बार बैंक अपने ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड लोन की सुविधा भी देते हैं।