Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Jun 2022 6:02 pm IST

बिज़नेस

महंगी होकर फिर 60 हजार के पार पहुंची चांदी, सोना हुआ सस्ता


भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. जहां सोने के दाम में मामूली गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं, चांदी के दाम बढ़ गए हैं. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 50619 रुपये में मिल रहा है, जबकि एक किलो चांदी 60193 रुपये की हो गई है. चांदी एक बार फिर से 60 हजार रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है. 

बता दें कि सोने-चांदी के रेट्स दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. 995 प्योरिटी वाला सोना आज 50416 रुपये में बिक रहा है. 916 प्योरिटी वाले सोने के दाम 46367 रुपये हो गए हैं. 750 प्योरिटी वाला सोना 37964 रुपये में बिक रहा है, जबकि 585 शुद्धता वाला सोना 29612 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 60193 रुपये में मिल रही है. 

कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम?
जहां एक ओर सोना सस्ता हो गया है तो चांदी के दाम महंगे हो गए हैं. 999 और 995 प्योरिटी वाला सोना आज 28 रुपये सस्ता हुआ है. 916 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 26 रुपये कम हुआ है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 21 रुपये और 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम 16 रुपये घट गए हैं. वहीं, एक किलो चांदी आज 227 रुपये महंगी हो गई है.