Gold-Silver Price Today: वैश्विक मंदी की आशंका के बीच सोना 241 रुपये महंगा हुआ, चांदी भी 254 रुपये ऊपर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में 241 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की 52048 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार ग्लोबल बाजारों के मिलेजुले रुख के कारण सोने के भाव में यह तेजी देखने को मिली है।
इससे पिछले कारोबारी दिन सोना 51,807 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा था।
सोमवार को चांदी की कीमतें भी 254 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ी हैं। चांदी फिलहाल 58189 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है। इससे पिछले कारोबारी दिन चांदी 57885 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से कारोबार कर रही थी।
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी दोनों की धातुओं के दाम स्थिर नजर आ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1808.45 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 19.83 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस की दर से कारोबार कर रही है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कोमोडिटीज) तपन पटेल के अनुसार सोने के भाव डॉलर की कीमतों में कमजोरी और वैश्विक मंदी की आशंका के बीच स्थिर बने हुए है