Read in App


• Wed, 24 Jan 2024 5:53 pm IST

वीडियो

BJP तीसरी बार पांचों सीटों पर कमल खिलाएगी - या कांग्रेस हार के प्रेत से अंततः पीछा छुड़ाएगी ?



#कांग्रेस इस बार #लोकसभा चुनावों में #भाजपा को पराजित करने की पूरी कोशिश करेगी। कांग्रेस उन पांच लोकसभा सीटों पर जीत का पताका फहराना चाहती है जिसपर भारतीय जनता पार्टी हैट्रिक लगाना चाहती है। कांग्रेस का दल हार के उस प्रेत से पीछा छुड़ाने की भरपूर कोशिश कर रहा है जो 2014 के बाद से लगातार पार्टी का पीछा कर रहा है। इसके लिए दल ने रणनीति की कमान में लक्ष्य का बाण साधकर उसे भाजपा के किलों में छोड़ भी दिया है। पूरी रिपोर्ट देखिए...