सीमांत के लोगों को हेलिकॉप्टर सेवा के संचालन के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा। मेंटेनेंस के लिए गया हेलिकॉप्टर ठीक नहीं हो सका है। निर्धारित समय के हिसाब से मेंटेनेंस में अब और समय लगना है। इस कारण यात्रियों को अन्य वाहनों से पंतनगर, देहरादून जाना होगा।
नैनीसैनी हवाई पट्टी से विमान सेवा के बाद पवन हंस कंपनी की हेलिकॉप्टर सेवा भी रुक गई है। हेलिकॉप्टर के अचानक मेंटेनेंस पर जाने के कारण छह दिन से हेली संचालन बंद है जबकि इससे पहले शहर में छाई धुंध के कारण हेलिकॉप्टर पंतनगर से पिथौरागढ़ नहीं आ सका था। इसके बाद कंपनी ने मेंटेनेंस के कारण 27 से 30 अप्रैल तक हेलिकॉप्टर संचालन बंद कर दिया था। ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी बंद कर दी थी। रविवार को हेली सेवा संचालन की उम्मीद थी, लेकिन दिल्ली में चल रही हेलिकॉप्टर की मरम्मत सोमवार को भी नहीं हो सकी। इस कारण यहां से हेली संचालन पर भी संशय पैदा हो गया है।