दिलाराम चौक पर MDDA द्वारा लाखों रूपये खर्च करके बनाये गये माता नंदा देवी जी राजजात यात्रा के मयूराल (चित्रण)जो की उत्तराखंड एवं हिन्दू धर्म में अत्यंत पवित्र और सम्मानित देवी है का राजनीतिक दलों द्वारा बैनर होर्डिंग लगा कर विरूपण करा जा रहा। राजनीतिक दल अपने नेताओं को खुश करने एवं बधाई देने के लिए माता नंदा देवी राजजात यात्रा के चित्रण के ऊपर होर्डिंग लगाकर माता नंदा देवी का अपमान कर रहे हैं।