Read in App


• Thu, 11 Mar 2021 11:24 am IST


15 दिन बाद गांवो को मिला पेयजल, मिली राहत


यमकेश्वर ब्लॉक में उच्चाकोट पंपिंग योजना के नांद तल्ला मोटर 15वें दिन ठीक हो पाई। 15 दिन बाद गांवों में पेयजल आपूर्ति होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। मोटर फुंकने से 10 गांवों के लोग प्रभावित हो रहे थे। 22 फरवरी को उच्चाकोट पंपिंग योजना की दो मोटरें तत्ला नांद गांव में फुंक गई थीं। क्षेत्र पंचायत सदस्य नांद विकास चौहान ने बताया कि नांद तल्ला में लगाए गई दो मोटरों में से एक मोटर पहले से ही फुंकी थी। दूसरी मोटर फुंकने के कारण क्षेत्र के गांव नांद तल्ला, नांद मल्ला, नकुुर्ची, नौठ, खैड़ा, देवीडांड, गैंड, कुंड आदि गांवों में पेयजल संकट हो रखा था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जल संस्थान की टीम मोटर बनाकर लाई। बुधवार को मोटर की टेस्टिंग करने के बाद क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारु हो गई है।