Read in App


• Sun, 23 May 2021 12:02 pm IST


सकारात्मक सोच हौंसला और सहयोग आज की जरुरत


कोविड़ महामारी के इस दौर मे जहाँ लोग अपनों से भी दूर हो रहें हैं, वहीं नगरपालिका मुनि की रेती अध्यक्ष रोशन रतुडी कोविड़ केयर सेंटर में दिन रात अपनी सेवा दे रहे हैं और सभी कोविड़ मरीजों का हौंसला बढा रहे हैं। और उन्हें सकारात्मक रहने का संदेश भी दे रहें हैं। और इसी मंत्र के साथ इस कोविड़ जंग को जीतने का संदेश सभी तक पहुंचा रहे हैं। मरीज भी कोविड़ सेंटर में सभी सुविधाओं के साथ, उत्तम देखभाल , और सकारात्मक माहौल में अपने आपको स्वस्थ महसूस कर रहे हैं, और स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। सभी की जिम्मेदारी इस महामारी में साथ मिलकर इस से लड़ना है और सभी को कोरोना योद्धा की भुमिका को निभाना है यह कहते हुए वे सभी के सहयोग का धन्यवाद करते हैं और कोविड़ सेंटर में उत्तम इन्तजाम के लिये श्री सुबोध उनियालजी व सभी समाजसेवीयोका धन्यवा