आखिर कब सुधरेगी कपकोट अस्पताल की स्थिति
कपकोट तहसील का गठन 12 सितंबर 1997 में हुआ था और वर्तमान समय में इसके अंतर्गत 260 से अधिक गांव आते हैं जिनकी लगभग एक लाख के आसपास आबादी है कपकोट तहसील मुख्यालय में एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट है जिस पर लगभग सभी गांव निर्भर रहते हैं किंतु यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है जैसे ही जैसे ही चुनाव आते हैं प्रत्येक दल के जनप्रतिनिधियों का कपकोट अस्पताल मुख्य विषय बन जाता है और इस अस्पताल को लेकर तरह -तरह की घोषणाएं की जाती हैं लेकिन चुनाव संपन्न होने के पश्चात वह सारी घोषणाएं अधूरी रहने की जैसे एक परंपरा बनकर रह गई है ।