Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Sep 2021 3:59 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

हक - हकूकधारियों का बद्रीनाथ में कुच


चार धाम यात्रा शुरू करने को लेकर हक – हकूकधारियों और स्थानीय लोगों ने बद्रीनाथ कूच किया इस दौरान लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई । आईए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने बद्रीनाथ में कूच की खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है । 

हिंदुस्तान :  अखबार ने “बद्रीनाथ में लोगों की पुलिस से नोकझोंक” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर बद्रीनाथ कूच पर निकले हक - हकूक धारियों और स्थानीय लोगों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हुई लोगों का कहना था कि या तो हमें बद्रीनाथ के दर्शन करने दो या गिरफ्तार करो।

अमर उजाला : अखबार ने “हाथों में पूजा की थाली लेकर बद्रीनाथ कूच” के शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि हाथों में पूजा की थाली लेकर जय बद्रीनाथ के जयकारों के साथ बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए जा रहे विभिन्न गांव के हक हुकु धारियों को पुलिस ने बद्रीनाथ से करीब 200 मीटर पहले ही पुल पर रोक दिया।

दैनिक जागरण : अखबार ने “स्थानीय निवासियों का बद्रीनाथ कूच” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि बद्रीनाथ धाम में दर्शनों की अनुमति दिए जाने व चार धाम यात्रा शुरू किए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हक – हकूकधारियों, तीर्थ पुरोहित व्यापारी व स्थानीय निवासियों के सब्र का बांध आखिरकार फूट पड़ा और उन्होंने सोमवार को ना केवल मंदिर में दर्शनों के लिए कूच किया बल्कि पुलिस की ओर से की गई बैरिकेडिंग को पार कर बद्रीनाथ मंदिर को जोड़ने वाले पुल तक जा पहुंचे।

न्यूज़ एनालाइज
बद्रीनाथ कूच की खबर को अमर उजाला व दैनिक जागरण अखबार ने एक ही तरीके से प्रस्तुत करते हुए बद्रीनाथ कूच की घटना का पूर्ण रूप से उल्लेख किया है । खबर में बताया गया है कि कैसे लोगों द्वारा बद्रीनाथ कूच किया गया और इस दौरान स्थानीय लोगों की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई खबर में मोनी बाबा के आमरण अनशन का भी जिक्र किया गया है।हिंदुस्तान अखबार ने इस खबर को कुछ अलग तरीके से प्रकाशित करते हुए बताया है कि बद्रीनाथ कूच के दौरान रोके जाने पर लोगों ने मौके पर ही भजन कीर्तन शुरू कर दिए । हिंदुस्तान अखबार में इस विषय में कर्नल कोठियाल द्वारा जिला अधिकारी हिमांशु खुराना से फोन पर की गई बात का भी जिक्र किया है ।