Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Oct 2021 10:35 am IST

न्यूज़ एनालिसिस

सेना की वर्दी में घूम रहे बहरूपिये को आईएमए के पास पुलिस ने पकड़ा


राजधानी देहरादून स्थित आईएमए के पास पुलिस ने सेना की वर्दी में घूम रहे एक बहरूपिया को बुधवार को गिरफ्तार किया था । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों में इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला : अखबार ने “आईएमए के पास फौज की वर्दी में जालसाज गिरफ्तार” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है भारतीय सेना अकैडमी आईएमए के पास सेना की वर्दी में घूम रहे एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

दैनिक जागरण : अखबार ने “सैनिक बंद सेना में भर्ती के नाम पर ठगने वाला गिरफ्तार” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है सेना में भर्ती करवाने के नाम पर युवाओं को ठगने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

हिंदुस्तान : अखबार ने “देहरादून में फर्जी फौजी गिरफ्तार नौकरी का झांसा दे करता था ठगी” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है। खबर में लिखा है कि पहुंची बताकर लोगों को नौकरी दिलाने का झूठा देख अगले की कोशिश कर रहे जाल था कोपरी मगर खाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
 
न्यूज़ एनालाइज
देहरादून प्रेम नगर मैं मिलिट्री इंटेलिजेंस लंबे समय से बहरूपिये की तलाश में जुटी थी । बीते बुधवार को पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने इस बहरूपिये को भारतीय सैन्य अकैडमी यानी आईएमए के पास से गिरफ्तार कर लिया । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बहरूपिया युवाओं को सेना में भर्ती कराने के नाम पर उन्हें ठगा करता था। सुनील नाम के इस बहरूपिया के पास फर्जी कैंटीन कार्ड सेना की वर्दी बटालियनों की टोपी के साथ फर्जी दस्तावेज भी थे ।  जिसके चलते वह लोगों को ठगता था । मिलिट्री इंटेलिजेंस की लंबे समय से सुनील पर नजर थी और अंत में उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया । एसपी सिटी देहरादून ने जानकारी देते हुए बताया था की सुनील नाम का  यह बहरूपिया अन्य गिरोह कि लोगों से भी संपर्क में है जो ऐसा काम करते हैं फिलहाल देहरादून पुलिस की ओर से इस मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।