Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Sep 2021 4:40 pm IST

नेशनल

उत्तराखंड में जनसंख्या नियंत्रण कानून


उत्तराखंड में जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जा सकता है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके संकेत दिए हैं ।  आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला : अखबार ने “जनसंख्या नियंत्रण कानून पर यूपी के मसौदे का अध्ययन” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कसरत शुरू कर दी है । राज्य का विधि विभाग उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर हाल ही में लाए गए मसौदे का अध्ययन कर रहा है।

हिंदुस्तान : अखबार ने “जनसंख्या कानून पर होमवर्क कर रही सरकार : मुख्यमंत्री” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है खबर में लिखा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर होमवर्क कर रही है इस संबंध में उत्तर प्रदेश के प्राथमिक बिल का भी अध्ययन जाएगा।

न्यूज़ एनालाइज
जनसंख्या कानून नियंत्रण की इस खबर को अमर उजाला और हिंदुस्तान अखबार में अलग अलग तरीके से प्रकाशित किया है ।  गौर करने वाली बात यह है कि दैनिक जागरण इस अहम खबर को प्रकाशित करने से चूक गया है । अमर उजाला अखबार ने अपनी खबर में उत्तर प्रदेश के जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर हाल ही में लगाए गए मसौदे का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस विषय में कही गई बातें प्रकाशित की गई हैं खबर में। अमर उजाला अखबार ने अपनी खबर में यूपी के जनसंख्या कानून नियंत्रण के ड्राफ्ट से जुड़ी जानकारी खबर में प्रकाशित की है । जबकि हिंदुस्तान अखबार नहीं ऐसी कोई जानकारी अखबार में नहीं दी है । हिंदुस्तान अखबार ने खबर को सरल शब्दों में प्रकाशित करते हुए । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस विषय में कही गई बातें प्रकाशित की है ।  खबर में अन्य कोई अहम जानकारी नहीं दी गई है ।कुलमिलाकर ये बात सामने आई है कि अमर उजाला अखबार ने इस खबर को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करते हुए खभर में ज्यादा जानकारी प्रकाशित की है ।