Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Nov 2021 5:19 pm IST

वीडियो

Multidimensional Poverty Index ने UP और बिहार की बढ़ाई चिंता



नीति आयोग की ओर से देश का पहला मल्टीडायमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स जारी कर दिया है । इस सूचकांक से जारी होने के बाद उत्तरप्रदेश और बिहार राज्य चर्चा का विषय बन गए है ।दरअसल, Multidimensional Poverty Index के अनुसार, बिहार राज्य  देश का सबसे गरीब राज्य है, जहां की 51.91% आबादी गरीब है । बिहार के बाद दूसरे नंबर पर झारखंड है, इस राज्य में 42.16% आबादी गरीब है । इस सूची  में तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है।  यूपी में 37.79% आबादी गरीब है। जबकि चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश है । यहां की 36.65% प्रतिशत आबादी गरीब है । केरल इस मामले में सबसे अच्छा है, जहां केवल 0.71% लोग ही गरीब हैं ।