Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Oct 2021 3:00 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

उत्तराखंड : 14 हेली सेवाओं का एलान


केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते शुक्रवार को उत्तराखंड के लिए उड़ान योजना के तहत 14 नए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की घोषणा की है । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

दैनिक जागरण : अखबार ने “सात हेली सेवा नया टर्मिनल जनता को समर्पित” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है नागरिक उड्डयन एयर कनेक्टिविटी के लिए शुक्रवार का दिन उत्तराखंड के लिए विशेष उपलब्धियों से भरा रहा । 

हिंदुस्तान : अखबार ने “उत्तराखंड के लिए 14 हेली सेवाओं का ऐलान” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उत्तराखंड के लिए उड़ान योजना के तहत 14 नए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की घोषणा की।

अमर उजाला : अखबार ने “उत्तराखंड में हवाई सेवा का विस्तार जौली ग्रांट एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ी” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है उत्तराखंड में 7 नए रूटों पर हेली सेवा की सौगात और जौली ग्रांट एयरपोर्ट में नए टर्मिनल भवन के लोकार्पण से हवाई सेवा का विस्तार हो गया है।

न्यूज़ एनालिसिस ----
बीते शुक्रवार को उत्तराखंड में हेली सेवाओं की शुरुआत के साथ जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया गया । आपको बता दें मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में 7 रुटों पर हेली सेवाओं का फ्लैग ऑफ कर उद्घाटन किया।

नोट ---
जानकारी के मुताबिक नई हेली सेवाओं में देहरादून – हल्द्वानी, पंतनगर- देहरादून, पंतनगर- पिथौरागढ़, पंतनगर- देहरादून. श्रीनगर – देहरादून- देहरादून, गोचर - देहरादून और देहरादून - पिथौरागढ़ - देहरादून की हेली सेवाएं शामिल है।

किराया - - 
देहरादून से चिन्यालीसौड़, प्रस्तावित समय सुबह 9.25 बजे, किराया- 2500 रुपये
देहरादून से गौचर- प्रस्तावित समय सुबह 7.15 बजे, किराया 3000 रुपये

देहरादून से श्रीनगर, प्रस्तावित समय सुबह 11.15 बजे, किराया 3760 रुपये । 

देहरादून से पिथौरागढ़, प्रस्तावित समय सुबह नौ बजे, किराया 7999 रुपये। 

देहरादून से हल्द्वानी व पंतनगर का किराया 5876 रुपये है । 

हल्द्वानी-पंतनगर से पिथौरागढ़ का किराया 4856 रुपये रखा गया है ।

हैली सेवा शुरु होने से आम आदमी को कोई फायदा पहुंचा है या नहीं ? 
उत्तराखंड में हेली सेवाओं की शुरुआत हो चुकी है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इन सेवाओं का किराया मध्यमवर्ग के अनुसार काफी ज्यादा है ।  देहरादून से पिथौरागढ़ का किराया ₹8000 है वहीं देहरादून से हल्द्वानी व पंतनगर का किराया ₹5876 है। आपकी की जानकारी के लिए बता दे की बढ़ते किराए को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल भी पूछा गया था जिसके जवाब में उन्होंने कहा था,  जैसे-जैसे यात्रियों का लोड बढ़ेगा वैसे-वैसे हम किराया कम कर देंगे इन सब चीजों को जाने के बाद यह सवाल जहन में आ रहा है कि क्या वाकई हैली सेवा शुरू होने से आम आदमी को कोई फायदा पहुंचा है या नहीं ?