Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Sep 2021 7:36 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

न्यूजीलैंड टीम ने रद्द किया पाकिस्तान दौरा


न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में तीन एकदिवसीय और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। पहले मुकाबले से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने अपना पाकिस्तान दौरा सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया। आइये जानते हैं प्रमुख अखबारों ने इस खबर को किस तरह प्रकाशित किया है-

अमर उजाला ने "न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द, सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद बोर्ड ने लिया फैसला" शीर्षक के प्रकाशित किया है कि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद यह दौरा रद्द करने का फैसला किया। हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम सीमित ओवरों की सीरीज खेलने पाकिस्तान दौरे पर पहुंची थी। यह फैसला पहला वनडे मैच खेले जाने से कुछ घंटे पहले लिया गया। आज ही दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाना था। 

हिंदुस्तान ने "पाकिस्तान में खेलने को तैयार नहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, मैच से ठीक पहले रद्द किया दौरा" शीर्षक के साथ बताया कि साल यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की खातिर पाकिस्तान में लिमिटेड ओवर सीरीज खेलने आई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वर्तमान दौरा रद्द कर दिया है।न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होनी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड ने खेलने से इनकार कर दिया। कीवी टीम पूरे 18 साल पाकिस्तान का दौरा कर रही थी। इस घटना के बाद अब भविष्य में पाक का दौरा करने वाली टीमों के मन में भी डर का माहौल बन सकता है।

दैनिक जागरण ने " पाकिस्तान में क्रिकेट बहाली पर खतरा, न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड की टीम भी दौरा कर सकती है रद" शीर्षक के साथ प्रकाशित किया है कि न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनड़े सीरीज से ठीक पहले इस दौरे को रद करने का फैसला लिया। पाकिस्तान में सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह कदम उठाया। बोर्ड का कहना था कि सुरक्षा के खतरे की वजह से इसे उनको रद करने का मुश्किल फैसला लेना पड़ा। वनडे सीरीज के तुरंत बाद पाकिस्तान के साथ टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलना था।

न्यूज़ एनालाइज
न्यूज़ीलैंड की क्रिकेटर टीम ने पाकिस्तान में खेले जाने वाले मैच सीरीज को असुरक्षित बताते हुए दौर रद्द कर दिया है। तीनि अखबारों ने इस खबर को अलग तरीकों से प्रकाशित किया है। जहाँ अमर उजाला ने बताया कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा को देखते को हुए अपना दौर रद्द किया है। सीरीज़ के कुछ घन्टों पहले ही बोर्ड ने ये फैसला लिया। वहीं हिन्दुस्तान ने प्रकशित किया कि ओमान में होने वाली क्रिकेट सीरीज़ को न्यूजीलैंड ने असुरक्षित होने के चलते दौर रद्द कर दिया है, साथ ही अब और टीमें भी इस फैसले के बाद डर का माहौल बनेगा। इस खबर को दैनिक जागरण ने बताया कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा हालात को देखते हुए वन डे सीरीज़ मैच रद्द कर दिया है। जिसके बाद इंग्लैंड टीम भी ये फैसला ले सकती है।