Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Oct 2021 1:58 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

जौनसार में कार खाई में गिरी --


बीते गुरुवार को उत्तराखंड के जौनसार में त्यूणी  में एक कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला : अखबार ने त्यूणी में कार खाई में गिरी दंपती समेत पांच की मौत शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है जौनसार बावर के त्यूणी में एक कार अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई ।

हिंदुस्तान :अखबार ने हादसा मयूरी कार खाई में गिरने से छह की मौत शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है तैयारी पंद्राणु बानपुर मोटर मार्ग पर एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से दंपती समेत छह लोगों की मौत हो।

दैनिक जागरण : अखबार ने सड़क हादसे में परिवार के छह सदस्यों की मौत शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है  । खबर में लिखा है हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे उत्तराखंड के सीमांत तैयारी क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई गहरी खाई में जा गिरी । 

न्यूज़ एनालाइज

उत्तराखंड हिमाचल सीमा पर जौनसार बावर त्यूणी में बीते गुरुवार को एक कार अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे 6 में से 5 की मौत हो गई है जबकि एक महिला  गंभीर रुप से घायल हो गई । घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रोहडू अस्पताल में भर्ती कराया गया है । खबर है कि मृतक दंपति समेत तीन लोग एक ही परिवार के थे जबकि अन्य 2 लोग रिश्तेदार थे 

कार से घास काटने जा रहे थे --
बताया जा रहा है कि जौनसार-बावर के सीमांत देवघार खत से जुड़े बानपुर निवासी संजय परिवार के सदस्यों के साथ भतीजे की नई अल्टो कार से सेब बगीचे में घास काटने जा रहे थे। गुरुवार सुबह वह कार में सवार होकर पंद्राणू से बानपुर के लिए निकले। कुछ दूर आगे जाने पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने पैराफिट को तोड़ते हुए सीधे दो सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी।