Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 Nov 2021 3:41 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल


देश सहित उत्तराखंड राज्य में बढ़ती महंगाई लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब बनी हुई है । इसी कड़ी में बीते रविवार को कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को लेकर हल्ला बोला । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

हिंदुस्तान : अखबार ने महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने रविवार को प्रदेश भर में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोला।

दैनिक जागरण : अखबार ने महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमत के विरोध में रविवार को कांग्रेस ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया।

अमर उजाला : अखबार ने प्रदेशभर में महंगाई के मुद्दे पर गरजे कांग्रेसी शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है पेट्रोल डीजल रसोई गैस और तमाम खाक वस्तुओं के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में पेट्रोल पंपों पर धरना-प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया।

न्यूज़ एनालाइज

उत्तराखंड में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर वार करता नजर आ रहा है । इसी कड़ी में बीते रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गणेश गोदियाल के नेतृत्व में राजपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के बाहर प्रदर्शन किया।

क्या बोले गणेश गोदियाल
इस दौरान गणेश गोदियाल लेकिन सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वर्ष 2014 में अब तक मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी कर देश की जनता की गाढ़ी कमाई के 85 लाख करोड़ से अधिक रुपए लूटने का काम किया है । गणेश गोदियाल ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 75% की कमी होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम में लगातार वृद्धि की जा रही है ।