Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Oct 2021 6:03 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

उच्च स्तरीय समिति ने सरकार को सौंपी अंतरिम रिपोर्ट


राज्य सरकार को चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को लेकर गठित उच्च स्तरीय समिति ने अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी गई है । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला : अखबार ने देवस्थानम बोर्ड पर समिति ने सौंपी अंतरिम रिपोर्ट शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को लेकर गठित उच्च स्तरीय समिति ने सरकार को अंतरि
म रिपोर्ट सौंप दी है।

दैनिक जागरण : अखबार ने चार धाम के सभी हकहुक्कूधारियों के हित रखे जाएं सुरक्षित शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को लेकर गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी है।

न्यूज़ एनालाइज
बीते सोमवार को देवस्थानम बोर्ड के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी । बता दें कि इस दौरान मनोहर कांत ध्यानी ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर की गई तैयारियों की अंतरिम रिपोर्ट सीएम धामी को सौंप दी है ।बता दें कि सीएम समिति से रिपोर्ट मिलने के बाद अब सभी की नजरें धामी सरकार पर टिकी हुई है,  अब यह सवाल उठ रहा है कि देवस्थान बोर्ड को लेकर धामी सरकार क्या निर्णय लेती है।


इस वजह से हो रहा है  देवस्थानम बोर्ड  का विरोध : हर साल धामों में करोड़ों रुपए का चढ़ावा चढ़ता है ।  ऐसे में अब इस चढ़ावे का पूरा हिसाब-किताब रखा जाएगा । यानी जो चढ़ावा चढ़ता है उसकी बंदरबांट नहीं हो पाएगी । इसके चलते भी तीर्थ पुरोहित और हक हकूकधारी बोर्ड का विरोध कर रहे हैं ।