Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Oct 2021 12:22 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

बलवीर पूरी को सौंपी गई बांघबरी मठ की गद्दी


भारतीय अखाड़ा परिषद नरेंद्र गिरी की मौत के बाद यह सवाल सामने आ रहा था कि बांघबरी मठ की गद्दी किसे मिलेगी । ध्यान देने वाली बात यह है कि अब मठकी की गद्दी बलवीर पूरी को सौंप दी गई है । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला : अखबार ने “आखिरकार बलबीर पुरी को ही सौंपी गई बांघबरी मठ की गद्दी” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े की अहम बैठक में महंत बलवीर पुरी को आखिरकार प्रयागराज स्थित मांग भरी मठ का महंत चुन लिया गया।


हिंदुस्तान : अखबार ने “बलबीर पुरी बांघबरी मठ के महंत चुने गए” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है श्री निरंजनी अखाड़े की बैठक में बलबीर पुरी को बांघबरी मठ का महेंद्र चुन लिया गया। ‌


दैनिक जागरण  : अखबार ने “बलबीर पुरी बांघबरी गद्दी के नए महंत” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की गई है ।  खबर में लिखा है प्रयागराज स्थित श्रीमठ बांघबरी मठ की गद्दी के ब्रह्मलीन पीठाधीश्वर श्री महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी को लेकर तस्वीर साफ हो गई है ।  निरंजनी अखाड़े ने हरिद्वार स्थित बिल्केश्वर मंदिर के बलवीर पुरी को ही श्री मटकी बागमरी गति का महल घोषित किया है।

न्यूज़ एनालाइज
बांघबरी मठ की गद्दी बलवीर पुरी को सौंपने की इस खबर को उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने अलग-अलग तरीके से प्रकाशित किया है ।  हिंदुस्तान अखबार ने अपनी खबर में श्री निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद की ओर से दी गई जानकारी प्रकाशित की है । खबर में अलग से आनंद गिरि को लेकर सीबीआई लौट आई है इस बात का भी जिक्र किया गया है ।  दैनिक जागरण अखबार ने अपनी खबर में बताया है कि बलबीर पुरी को प्रतिनिधियों की मौजूदगी में विधि विधान से 5 अक्टूबर को चादर सौंपी जाएगी । खबर में बताया गया है बांघबरी मठ  व लेटे हनुमान मंदिर की व्यवस्था के संचालन के लिए पांच सदस्य मॉनिटरिंग समिति भी बनाई गई है ।  अमर उजाला अखबार में  विस्तार में खबर प्रकाशित करते हुए यह बताया है कि की साल 1978 से गद्दी की वसीयत चली आ रही है ।  खबर में बताया गया है कि महन्त को नियुक्त करने के लिए बकायदा वसीयत तैयार की जाती है और जैसा कि नरेंद्र गिरी की वसीयत में मजबूर पुरी को उत्तराधिकारी माना गया था । इसलिए बलवीर पुरी को मटकी गद्दी सौंपी गई है ।  खबर में बताया गया है कि 5 अक्टूबर को बलबीर पुरी की को महंत बनाया जाएगा ।