कोरोना के नए वेरिएंट omicron की संक्रमण दर यूके, अमेरिका, भारत समेत कई देशों में तेजी से फैल रही है । बता दें ओमिक्रोन से पहले कोरोना का डेल्टा वेरिएंट भी तबाही मचा चुका है । गौर करने वाली बात यह है कि इन दो वेरिएंट के बीच अब कोरोना के एक और नए वेरिएंट ने दस्तक दी है । इस वेरिएंट का नाम Delmicron (डेल्मिक्रोन) है। माना जा रहा है कि कई देशों में इसी वैरिएंट के कारण कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। जानकारी के अनुसार यह नया डेल्मिक्रोन वैरिएंट डेल्टा और ओमिक्रोन वेरिएंट का combination ।