Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 Nov 2021 4:38 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

अफगानिस्तान की हार के साथ भारत का t20 विश्व कप का सफर समाप्त


बीते रविवार को अफगानिस्तान की हार के बाद भारत t20 विश्व कप से बाहर हो गया । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला : अखबार ने न्यूजीलैंड की जीत से भारत t20 विश्व कप से बाहर शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है आईसीसी t20 विश्व कप में न्यूजीलैंड ने सुपर 12 के मैच में रविवार को अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया।


हिंदुस्तान :अखबार में टी20 विश्व कप में भारत का सफर समाप्त शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है न्यूजीलैंड ने t20 विश्व कप में रविवार को अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर शान में सेमीफाइनल में जगह बनाई।


दैनिक जागरण  : अखबार ने मेजबान टीम इंडिया की उम्मीद खत्म शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है न्यूजीलैंड ने जैसे ही अबू धाबी में टी-20 विश्व कप के सुपर-8 दौर में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया वैसे ही दुबई में बैठी टीम इंडिया और भारत में बैठे क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदें धराशाई हो गई।


न्यूज़ एनालाइज

बीते रविवार को t20 वर्ल्ड कप 2021 में एक बेहद अहम मुकाबला हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से अफगानिस्तान को हरा दिया । ध्यान देने वाली बात यह है कि न्यूजीलैंड की जीत के साथ भारत t20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया।

तीसरी बार न्यूजीलैंड ने भारत की उम्मीदों पर फेरा पानी 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह तीसरी बार हो रहा है जब न्यूजीलैंड ने भारत की खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेरा है इससे पहले भी न्यूजीलैंड वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हरा चुका है।

मुजीब ने दिलाई पहली सफलता
आपको बता दे, कि लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही । चौथे ओवर की पहली गेंद पर डेरिल मिचेल को मुजीब उर रहमान ने विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद के हाथों कैच आउट करा दिया। मिचेल ने 12 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल रहे ।