आपने भैंस को खेतों में घास खाते फिर सड़कों पर कुछ ना कुछ खाते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी भैंस को खुद से हैंडपंप चलाकर पानी पीते हुए देखा है । दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरान जरूर हो जाएंगे । इस वीडियों में एक भैंस पानी पीने के लिए अपने अक्ल का इस्तेमाल कर रही है । वीडियों में देखा जा सकता है कि कैसे भैंस ने अपने सींघ का इस्तेमाल करके अपनी प्यास बुझाई । भैंस ने अपने सींघ से हैंडपंप के हैंडल को ऊपर और नीचे किया, जैसे ही पानी निकलने लगा, वह पानी पीने लगा ।