Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 Nov 2021 4:25 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मियों ने किया सीएम आवास कूच


पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेशभर के सैकड़ों कर्मियों ने बीते रविवार को सीएम आवास कूच किया । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला : अखबार ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रदेशभर के सैकड़ों कर्मियों ने निकाली चेतावनी रैली शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है नई पेंशन के विरोध और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने सीएम आवास कूच किया।

हिंदुस्तान : अखबार ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सीएम आवास कूच शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है  । खबर में लिखा है राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मचारियों ने परेड ग्राउंड में सीएम आवास कूच किया।

दैनिक जागरण : अखबार ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कार्मिकों ने भरी हुंकार शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से बहाल करने की मांग को लेकर प्रदेश भर के कार्मिक मुखर हो गए हैं।

न्यूज़ एनालाइज

बीते रविवार को संयुक्त मोर्चा संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने सीएम आवास कूच किया ।  इस दौरान सड़को पर भारी संख्या में कर्मचारी उतरे और सरकार से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की । बताते चलें कि  कर्मचारियों को भारी पुलिस फोर्स ने हाथीबड़कला पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया,,गुस्साये कमर्चारी सडक पर बैठ गए और सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी करने लगे । कर्मचारी संगठन दीपक जोशी ने कहा कि 2005 के बाद बंद की गई पेंशन को सरकार जल्द ही बहाल करें बताते चले की अपनी मांगो को लेकर कर्मचारी पहले भी प्रदर्शन कर चुके है वही सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान का कहना है कि कर्मचारियों से बातचीत की जा रही है ।