Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 Aug 2022 5:53 pm IST


Apple फैन्स को झटका! iPhone 14 के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतजार


Apple का iPhone 14 इस साल लॉन्च होने वाला है. हर साल कंपनी इस सीरीज को सितंबर में लॉन्च करती है. लेकिन, ये खबर फैन्स का दिल तोड़ सकती है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 14 सीरीज लॉन्च में इस साल देरी हो सकती है. 



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी वजह चीन और ताइवान के बीच बढ़ रहा तनाव है. इसको लेकर GSMArena ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐपल TSMC का टॉप कस्टमर है. ये कंपनी चिप को चीन के Pegatron भेजती है जहां पर आईफोन को एसेंबल किया जाता है. US हाउस स्पीकर Nancy Pelosi के ताइवान दौरे के बाद चीन और ताइवान के बीच रिश्ते ज्यादा खराब हो गए हैं. इस वजह से CCP ने एक नया रेगुलेशन जारी किया है. इससे शिपिंग डॉक्यूमेंट पर ताइवान या रिपब्लिक ऑफ चाइना का मेंशन नहीं किया जा सकता है.