Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Oct 2022 4:00 pm IST

अपराध

कोयंबटूर बम धमाके पर एनआईए ने बताया, आत्मघाती हमलावर ने रची थी साजिश


तमिलनाडु के कोयंबटूर में बीते दिनों हुए एक मंदिर के बाहर हुए कार बम धमाके को लेकर एनआईए ने बड़ा खुलासा किया है। 

एनआईए ने बताया कि, धमाके में मारा गया 29 साल का इंजीनियर एक आत्मघाती हमलावर था। एजेंसी ने ये भी दावा किया कि, क्योंकि आत्मघाती इंजीनियर मुबीन को बम संभालने का अनुभव नहीं था, इसलिए बड़ा नुकसान टल गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि, दिवाली के एक दिन पहले सुबह 4 बजे कोयंबटूर के कोट्टैमेडु में संगमेश्वर मंदिर के सामने कार आकर रुकी और रुकते ही अचानक आग की लपटों में घिर गई थी। 

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, थोड़ी देर बाद बीन जलता हुए उछलकर जमीन पर गिर, और बुरी तरह झुलसने से उसकी मौत हो गई थी। जांच एजेंसी का कहना है कि, कार में रखे दो एलपीजी सिलेंडर में से एक फटा था। वहीं घटनास्थल से विस्फोटक सामग्री के अवशेष, छर्रे और कीलें भी मिली थीं। शायद इन्हें गैस सिलेंडर में भरकर विस्फोटक के लिए तैयार किया गया था।