Read in App


• Wed, 3 Feb 2021 1:27 pm IST


रूद्रपुर जिला स्तरीय वनाग्नि प्रबंधन समिति की हुई बैठक


ऊधमसिंह नगर रुद्रपुर क्षेत्र में डीएम रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाग्नि प्रबंधन समिति की बैठक हुई। डीएम ने वनाग्नि रोकने के लिए अभी से कारगर कदम उठाने और ग्राम पंचायत स्तर, स्कूलों में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। बीते मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि वनाग्नि से होने वाले नुकसानों की जानकारी देने के लिए जिले में जागरूकता रथ भी चलाया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि जंगल में आग लगाते हुए किसी को भी देखा गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से वनाग्नि की घटना की जानकारी कंट्रोल रूम के नंबर 05944-250250, 250060, 05946-253309, 251475 पर देने की अपील की। इसके बाद जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को वनाग्नि की सुरक्षा के लिए जल्द कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए। डीएम ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी एसडीएम को वनाग्नि सुरक्षा के लिए अपने क्षेत्रों में कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी के लिए निर्देश रहा कि जो भी स्कूल वन क्षेत्र में आते हैं, उन्हें समय पर चिह्नित कर वनाग्नि सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं। वहां डीएफओ डॉ. अभिलाषा सिंह, संदीप कुमार, सीडीओ हिमांशु खुराना, एनएस नबियाल, विशाल मिश्रा आदि भी मौजूद थे।