Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 Aug 2021 4:00 pm IST


एसडीएम ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, दो महिला डॉक्टर ड्यूटी से गायब


एसडीएम ने सोमवार को क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान दो महिला डॉक्टर ड्यूटी से नदारद मिलीं। एसडीएम ने दोनों का वेतन काटने की संस्तुति कर दी है। कई अन्य अस्पतालों में भी कमियां मिलीं। कहीं फार्मासिस्ट नहीं मिला तो कहीं वार्ड ब्वाय। स्वीपर की तैनाती भी नहीं पाई गई। एसडीएम ने अव्यवस्थाओं से डीएम को अवगत करा दिया है।
एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी के साथ पीएचसी गढ़ीनेगी, महुआखेड़ागंज, परमानंदपुर, नारायण नगर का निरीक्षण किया। पीएचसी गढ़ीनेगी में व्यवस्था ठीक पाई गई। पीएचसी महुआखेडागंज में डॉ. सुरभी अनुपस्थित पाई गईं। यहां इमरजेसी में बिजली के लिए जनरेटर, वार्ड ब्वाय, स्वीपर की व्यवस्था नहीं है। स्टाफ ने चार आक्सीजन युक्त बेडों की व्यवस्था की मांग की। पीएचसी परमानदपुर में डॉ. राधा अनुपस्थित पाई गईं जिसकी सूचना डीएम को दी गई।