Read in App


• Mon, 19 Apr 2021 8:45 am IST


उत्तराखंड: एवरेस्ट बेस कैंप पहुंचे सात पर्वतारोही


उत्तराखंड में पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान निम (नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग) उत्तरकाशी और जिम पहलगाम जम्मू कश्मीर का संयुक्त अभियान दल एवरेस्ट (8848) पर आरोहण के लिए कदम बढ़ा रहा है। सात सदस्यीय दल ने एवरेस्ट के बेस कैंप पहुंच कर डेरा डाल दिया है।


दल 20 मई के आसपास एवरेस्ट शिखर पर आरोहण करेगा। पहली बार निम और जिम का संयुक्त अभियान दल एवरेस्ट पर आरोहण के लिए निकला है। जिम के प्रधानाचार्य कर्नल आईएस थापा के नेतृत्व में एवरेस्ट अभियान पर निकले दल में डिप्टी लीडर निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट के साथ ही निम के प्रशिक्षक दीप साही एवं हवलदार अनिल तथा जिम के प्रशिक्षक हवलदार इकबाल खान, चंदन नेगी एवं महफूज इलाही शामिल हैं।