Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Sep 2021 4:59 pm IST


पंजीकृत श्रमिकों का क्रमिक अनशन आज से


कौशल विकास योजना के तहत मानदेय व अनुदान समेत आठ सूत्री मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर पंजीकृत श्रमिकों का आंदोलन जारी है। शुक्रवार को उन्होंने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर मांगों का निस्तारण न होने पर शनिवार से क्रमिक अनशन शुरू करने की चेतावनी दी। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में भारत मजदूर संगठन के अध्यक्ष बृजपाल ने कहा कि वह जिला कलक्ट्रेट में 23 अगस्त से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने श्रमिकों को मिलने वाले विवाह अनुदान को 25 हजार से 1 लाख रुपये करने, ऑफलाइन पंजीकरण करने, कोविड प्रभावित श्रमिकों को आर्थिक सहायता जैसे खाद्यान्न व टूल किट देने, कई माह से रिक्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर नियुक्ति करने, श्रमिकों की मृत्यु पर अनुदान राशि 3.10 लाख रुपये करने, कौशल विकास योजना में प्रशिक्षित श्रमिकों को मानदेय व अनुदान देने, श्रमिकों के बच्चों को पीआरडी के माध्यम से सरकारी व अर्द्ध सरकारी विभागों में नियुक्ति देने की मांग की।