देहरादून। कैंट विधानसभा के प्रेमनगर कांवली और जीएमएस मंडल में ‘घर-घर भाजपा हर घर भाजपा अभियान की शुरुआत की गई। इसकी शुरुआत कैंट विधायक हरबंस कपूर ने की। विधायक कपूर कहा कि इस अभियान के तहत केंद्र और राज्य की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता विनय गोयल, आदित्य कोठारी, अमित कपूर, केके सिंघल, विजेंद्र थपलियाल, बबलू बसंल, सुमित पांडेय, संतोष कोठियाल, शेखर नौटियाल, भूपाल चंद, राजेश सैन, राकेश बहुगुणा, शुभम नेगी, मीनाक्षी मौर्य आदि मौजूद रहे।