Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Jun 2022 1:30 pm IST

मनोरंजन

केके की बेटी तमारा ने फादर्स डे पर शेयर किया इमोश्नल पोस्ट, लिखा- आपके बिना जिंदगी में अंधेरा है डैड...


फादर्स डे के अवसर पर दिवंगत गायक केके की बेटी तमारा ने कुछ पुरानी तस्वीरों के साथ एक भावनात्मक नोट लिखा। रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने बचपन की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उनके भाई नकुल और मां ज्योति लक्ष्मी कृष्णा भी शामिल थे।

पहली तस्वीर में केके छोटे तमारा और नकुल को राइड देते नजर आ रहे हैं। कैमरे के लिए पोज देते हुए तीनों मुस्कुरा दीं। केके ने लाल टी-शर्ट और नीली पैंट पहनी है जबकि तमारा और नकुल ने कैजुअल कपड़े पहने हैं। एक तस्वीर में तमारा केके की गोद में बैठी थीं और उसने अपनी उंगलियां कीबोर्ड पर रखी थीं। आखिरी तस्वीर में केके तामारा को कुछ देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

उसने पोस्ट को एक लंबे नोट के साथ कैप्शन दिया, जिसमें लिखा था, "मैं आपको 100 बार खोने का दर्द झेल सकती हूं, अगर मुझे एक सेकेंड के लिए भी आपकी बेटी बनने का मौका मिले। आपके बिना जीवन अंधेरा है।"

बता दें कि कृष्णकुमार कुन्नाथ, जिन्हें उनके स्टेज नेम केके से जाना जाता है, का 31 मई को 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया। गायक कोलकाता में एक कार्यक्रम में प्रदर्शन करते समय बीमार पड़ गए और उन्हें CMRI अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।