बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 20 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। उससे पहले 16 अगस्त से उत्तराखंड बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रही है। जो राजधानी देहरादून से शुरू होकर गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कई स्थानों पर जाएगी। जिसमें अजय भट्ट जनता का आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद यात्रा निकाली जायेगी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार के बाद जिन-जिन प्रदेश के नेतृत्व को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। पूरे देश में वह सांसद अपने राज्यों में जनता का आभार व्यक्त करने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे है।